हमारी दृष्टि केंद्रीय
उत्पाद, सीमा शुल्क के सूत्रीकरण एवं कार्यान्वयन में
उत्कृष्ठ्ता हासिल करने की पहल करना है, जिसका उद्देश्य है :
• राजस्व वसूली निष्पक्ष, न्याययोचित एवं कुशल रूप से करना ।
• शासन की आर्थिक, प्रशुल्क (Tariff) व्यापार नीतियों को
व्यवहारिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाना ।
• केंद्रीय उत्पाद, एवं सीमा शुल्क की प्रक्रिया को सुचारू एवं
सरलीकृत करके व्यापार एवं उद्यम को सुविधा प्रदान करना तथा
भारतीय कारोबार को उसकी क्षमता बढ़ाने के लिए सहायता करना ।
• मार्गदर्शन एवं परस्पर विश्वास द्वारा स्वैच्छिक अनुपालन का
वातावरण निर्माण करना । राजस्व अपवंचन, वाणिज्यिक धोखाधड़ी एवं
सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास करना । |