स्टॉफ कल्याण
 
बरसाती जल संग्रहण योजनाः-
पिछले कई वर्षों से लगातार बारिश कम होने के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र, खासतौर से औरंगाबाद के लोगों के लिए महान चिन्ता् का विषय बन गया हैI बारिश की कमी और घटते जलस्तर से निपटने के लिए इस कार्यालय ने निश्चित कर जुलाई, 2006 में आयुक्तालय परिसर एवं तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थित स्टॉफ क्वार्टरों में ‘रूफ़ टॉप बरसाती जल संग्रहण पद्धति’ स्थापित कर मील का पत्थर स्थापित कर लिया हैI  प्रत्येक की तकनीकी विशेषताएं निम्नं प्रकार से है :-
1. कुल जलग्रहण क्षेत्र – 12000 वर्ग मीटर
2. कुल जलभरण क्षमता – 84 लाख लीटर प्रतिवर्ष
3. हौज की क्षमता – 25000 लीटर
इससे चारों तरफ जल स्तर की वृद्धि में सहायता मिली तथा् गर्मी के मौसम में भूमिगत जलस्तर में बढ़ोतरी हुइ क्योंकि पानी की एक-एक बूंद रिसकर (छनकर) जमीन में पहॅच गई है I  इस कार्य की सराहना प्रकृत्ति‍ संरक्षण आन्दोलन के क्षेत्र में कार्यरत ‘वसुन्धरा संगठन’ के अध्यक्ष श्री गोपाल थोशर द्वारा की गई I

कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए व्यायामशाला (जिम्नेजियम) तथा आंतरिक/बाह्य खेल-कूद क्रियाकलापः-
आधुनिक भागम-भाग भरी जिन्दगी के परिणाम स्वारूप अनेकों शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो गई है I कार्यालय में समुचित मनोरंजन सुविधाओं की कमी से निपटने के लिए कार्यालय में कार्यरत 350 से अधिक कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए व्यायामशाला (जिम्नेजियम) व मनोरंजन सुविधाओं की शुरूआत करना प्रस्ता्वित थाI अतः आयुक्तालय के स्टॉफ सदस्यों के बीच सौहार्दपूर्ण सामाजिक वातावरण, टीम भावना को विकसित करने तथा अच्छे स्वास्थ्य के दृष्टिगत, भूमितल पर एक हॉल में व्यायामशाला स्थापित की गई हैI जिसका उदघाटन माननीय सांसद श्री राजकुमार जी धूत द्वारा दिनांक 23.04.2007 को किया गयाI व्यामयामशाला डिजिटल ट्रेडमिल, जोग्गार, एक्सरसाइकिल, स्टेनप्प , 9 स्टेगशन मल्टीजिम, ट्वीस्टलर, एबकिंग, बेंच प्रेस, रोमन चेयर, क्रॉस ऑवर पुल्लीर, डम्बल्स इत्यादि अत्याधुनिक व्यायाम उपकरणों से पूरी तरह से सुसज्जित है I
इसके अलावा एन-1, सिडको स्थित आवासीय क्वार्टरों में एक वॉलीबॉल कोर्ट विकसित किया गया हैI कर्मचारियों/अधिकारियों को काम के दबाव तथा थकान से राहत देने के लिए आयुक्तालय कार्यालय में टेबिल टेनिस, केरम व चेस आदि आंतरिक खेलों की सुविधा की भी व्यथवस्था की गई है I
इन सुविधाओं की स्थापना लॉजिस्टिक निदेशालय, नई दिल्ली के माध्यम से केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क कल्याण निधि से वित्तीय सहायता प्राप्त् कर की गई है I निश्चित रूप से यह मील का पत्थार साबित होगा तथा कर्मचारियों के अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य व दिमाग की बेहतर स्थिति कायम रखेगा तथा कार्यालय में दिन-प्रतिदिन कार्य करने की क्षमता में वैयक्तिक सुधार करेगा I

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए कैन्टीन का निर्माणः-
विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों तथा करदाताओं के लिए कार्यालय में कैन्टीन की सुविधा उपलब्ध नहीं थीI अतः उनकों स्वधच्छ, हाईजेनिक व गुणवत्तावाला भोजन तथा स्नेंक्स उपलब्ध करवाने की दृष्टि से कैन्टीन की शुरूआत की गईI कैन्टीन की स्थापना कार्यालय परिसर के भूमितल पर नवनिर्मित हॉल में की गई, जो कि पूर्णतः हवादार तथा खुले परिवेश में है I इसका उदघाटन माननीय सांसद श्री राजकुमार जी धूत द्वारा दिनांक 23.04.2007 को किया गया I
कैन्टीन रै‍फ्रीजरेटर, एक्वागार्ड प्यूरीफायर, माइक्रोवेव ऑवेन, इलेक्ट्रिक इडली स्टीमर, फेबर एग्जॉनस्टो चिमनी इत्यादि उपकरणों से सुसज्जित हैI इस सुविधा की स्थापना लॉजिस्टिक निदेशालय, नई दिल्ली के माध्यम से केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क कल्याण निधि से वित्तीय सहायता प्राप्त कर की गई हैI

केन्द्रीय उत्पांद शुल्क भवन के लिए लाइटनिंग अरेस्टर की स्थापनाः-
पिछले वर्षों में मराठवाड़ा क्षेत्र में लाइटनिंग स्ट्राइक्स के कारण 400 से अधिक इन्सान, अनगिनत पुशधन तथा संपत्ती बर्बाद हो गई तथा आगे भी लाइटनिंग स्ट्राइक्स‍ की सम्भावना चिंताजनक बनी हुई थी, इसलिए जन-सम्पदा एवं राष्ट्रीय सम्पत्ति को बचाने हेतु कार्यालय परिसर में लाइटनिंग अरेस्टर स्थापित करने का विचार उत्पन्न हुआI अतः केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (विद्युत) के तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से इस कार्यालय में मार्च, 2007 में लाइटनिंग अरेस्टर की स्थापना की गई I
लाइटनिंग अरेस्टर ‘प्रिवेक्ट्रो न-2’, जिसे कार्यालय भवन पर स्थापित किया गया है, फ्रांस से आयात एक उच्च कोटि का लाइटनिंग अरेस्टर हैI

‘प्रिवेक्ट्रो न-2’ में निम्न लिखित तकनीकी विशेषताऍं हैं :-
(1) यह एक क्रियाशील लाइटनिंग कंडक्टर है I
(2) इसका रक्षित क्षेत्र करीब 70 मीटर की सीमा तक है I
(3) यह रक्षित क्षेत्र में इलैक्ट्रिक चार्ज के संग्रहण को रोकता है I
(4) यह कार्यालय परिसर में मोबाइल धारकों, सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक तथा इलेक्ट्रिकल गैजेट्स तथा सम्पित्ति को पूर्णतः सुरक्षा प्रदान करता है I
(5) इस यंत्र से सम्पूर्ण कार्यालय परिसर तथा आस-पास के क्षेत्र का लाइटनिंग स्ट्राइक्स से बचाव होता है I
लाइटनिंग प्रवृत्त (प्रोन) क्षेत्रों में इस प्रकार के उपकरणों को स्था‍पित करने के लिए गहनता से प्रयास किए जाने की जरूरत महसूस की गई है I

खाद इकाई :-
व्यापक स्तर पर रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से भूमि का काफी ढॉंचा बदल गया है I इस कार्यालय परिसर में भी एक खुला विशाल मैदान एवं उस पर वृहद पौध-रोपण है I कैन्टीन एवं अतिथि-गृह तथा पेड़-पौधों की पत्तियों के गिरने से उत्पन्न कचरे का सबसे बेहतर सम्भावित तरीके से इस्तेमाल ‘वर्मीकम्पोस्ट् यूनिट’ स्था्पित करके किया जा सकता है I यह पर्यावरण संरक्षण व वातावरण को स्वच्छ तथा मच्छरों एवं जहरीले कीड़ों से मुक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैI तदनुसार भूमि को स्वतः उपजाऊ बनाने तथा जिवाणुओं द्वारा सड़ने योग्य कचरे का उचित उपयोग करने के लिए आयुक्ता्लय परिसर में एक ‘वर्मीकम्पोस्टप यूनिट’ स्थापित की गईI केंचुओं की मदद से जिवाणुओं द्वारा सड़ने योग्य कचरे को उपजाऊ जैविक खाद के रूप में परिवर्तित किया जाएगा, जो कि परिसर के पेड़-पौधों के लिए उपयोगी होगाI अतः इस प्रकार से अनुचित कचरे को उपयोगी खाद के रूप में बदला जाता है I
कार्यालय परिसर में बहुत विशाल खुला क्षेत्र है, जिसे काम में नहीं लिया जाता है I वाहनों एवं अन्यू कारणों से प्रदूषण होता है तथा इसके कारकों का खतरनाक स्तर पूरे शहर में फैल चुका हैI अतः इस खुले क्षेत्र का बेहतर सम्भावित इस्तेमाल करने के लिए तथा प्रदूषण कम करने की दिशा में इस आयुक्तालय ने केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस अर्थात् 24 फरवरी, 2007 के सुअवसर पर अनेकों फलदायी पौधे यथा अमरूद, आम, चीकू, अंजीर, सीताफल, बादाम आदि पेड़ रोपित कर एक मिसाल पेश की हैI हमारे वातावरण को हरा-भरा करने की दिशा में हमारा यह एक लघु प्रयास है I

पुस्त्कालयः-
स्टॉफ के कल्याणार्थ पुस्तकालय की शुरूआत की गई है I इसका उदघाटन केन्द्रीय उत्पांद शुल्क एवं सीमा शुल्क् आयुक्ता्लय, औरंगाबाद की तत्कालीन आयुक्त श्रीमती जानकी अरूण कुमार द्वारा दिनांक 04.06.2008 को किया गयाI इस पुस्ततकालय में केन्द्रीय उत्पाद शुल्क कानून, सम-सामयिकी (करन्ट अफैयर्स) की पुस्तकें आदि के साथ दैनिक अखबार, मैगजीन की वर्तमान पुस्त्कें हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं I यह सभी स्टॉफ सदस्यों के लिए नियमित खोली जाती हैI
 
 
 
Developed by SW-Logic Development