OUTREACH/SUPPORT PROGRAM FOR MSME PHARMACEUTICALS CLUSTER (20/11/2018)
Outreach/Support program conducted on 20.11.2018 for MSME Pharmaceuticals cluster in Aurangabad in presence of Joint Secretary, Department of Pharmaceuticals Shri. Navdeep Rinwa.
MSME OUTREACH PROGRAM (02/11/2018)
MSME Outreach program on 02.11.2018 at Aurangabad
GST MSME HELPDESK
GST MSME helpdesk for 100 days at CGST office, Aurangabad.
SOLAR POWER PROJECT INAUGURATION (09/10/2018)
CGST & Central Excise Office, Aurangabad taken initiative in implementing Solar Power Project at
office location. The Solar Power Project started on 03/10/2018 and inaugurated by Hon’ble Commissioner Shri. Shrikant Patil on 09/10/2018. The capacity of Solar Power Project is 72KW per day.
स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त 2018)
माल एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
आयुक्तालय, औरंगाबाद में 72 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्री सुनील बी. देशमुख,
संयुक्त आयुक्त महोदय के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया
गया । तत्पश्चात उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया ।
संयुक्त आयुक्त महोदय ने अपने सम्बोधन में आयुक्तालय के सभी
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की आधारभूत संरचना के
विकास एवं पुनर्निर्माण हेतु गत वर्ष का कर संचय करने पर
खुशी व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम के अन्त में, संयुक्त आयुक्त महोदय ने उपस्थित
सभी अधिकारियों एवं विभाग के परिवारजनों के साथ जल-पान का
आनन्द लिया तथा समारोह में भाग लेने वाले छोटे बच्चों को
निरंतर प्रगति करने की शुभकामनाऍं भी दी ।
गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2018)
माल एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
आयुक्तालय, औरंगाबाद में 69वां गणतंत्र दिवस समारोह
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्री अशोक कुमार, संयुक्त
आयुक्त महोदय के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण एवं तत्पाश्चात
उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया ।
संयुक्त आयुक्त महोदय ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस एवं
अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक
बधाई व शुभकामनाएं दी । साथ ही माह दिसम्बर, 2017 तक
राजस्व संग्रह लक्ष्य को प्राप्त कर लेने पर आयुक्तालय के
अधिकारियों को बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि वर्तमान
वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार द्वारा, इस आयुक्तालय को
दिए गए लक्ष्य को अवश्य् हासिल कर पाएँगे । उन्होंने विश्वास
जताया कि आयुक्तालय के अधिकारी जी.एस.टी. लागू करने में
अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर रहे है तथा इस कसौटी पर खरे
उतरेंगे तथा विभाग की गरिमा को और ऊंचा उठाएंगे ।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, संयुक्त आयुक्त, सभी वरिष्ठ
अधिकारीगण एवं स्टॉफ सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ
उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को चॉकलेट
वितरित की गई ।