माल एवं सेवाकर (जी.एस.टी.)
तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
आयुक्तालय, औरंगाबाद में 72 वां
गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास
के साथ मनाया गया । श्री अमोल केत,
अप्पर आयुक्त महोदय के कर-कमलों
द्वारा ध्वजारोहण किया गया
तत्पाश्चात उनके द्वारा परेड का
निरीक्षण किया गया ।
अप्पर आयुक्त महोदय ने अपने
सम्बोधन में गणतंत्र दिवस एवं
अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस
के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व
शुभकामनाएं दी । उन्होंने विश्वास
जताया कि आयुक्तालय के अधिकारी
जी.एस.टी. लागू होने के पश्चात
अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे
है तथा विभाग की गरिमा को और ऊंचा
उठा रहें है ।
|